देवीपुर. आसनसोल डिवीजन के शंकरपुर स्टेशन का 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे. दरअसल, अमृत भारत योजना के तहत करोड़ों की राशि खर्च कर मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया गया है. विदित हो कि जिले के देवीपुर में संचालित एम्स में इलाज कराने के लिए दिन प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है. एम्स में न केबल झारखंड बल्कि बिहार और बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्रों से भी रोगी इलाज कराने पहुंचते हैं. वहीं, मरीजों की असुविधा को देखते हुए शंकरपुर स्टेशन के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण की योजना बनाई गयी. इसको लेकर 26. 02. 2024 को अमृत भारत योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने स्टेशन को विकसित करने की आधारशिला रखी थी. गत एक वर्ष से अधिक समय में शंकरपुर हॉल्ट का कायाकल्प कर मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित जा रहा है, जिसका गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन किया जायेगा. इसके लिए आसनसोल रेल मंडल के अधिकारी लगातार नवनिर्मित स्टेशन शंकरपुर का जायजा ले रहे हैं. वहीं, पीआरओ विपल्व बाउरी ने बताया कि इस स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए भी हर सुविधा के अलावा रेल अधिकारियों के लिए रेस्ट रूम, यात्रियों के लिए वेटिंग रूम, वातानुकूलित रिटायरिंग रूम, आधुनिक टिकट काउंटर की व्यवस्था है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में इस स्टेशन पर वैसी सभी ट्रेनों का ठहराव होगा जो जसीडीह जंक्शन पर रुकती है. शंकरपुर स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव होने पर एम्स आने जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी. साथ ही आसपास के क्षेत्रों का विकास भी द्रुत गति से होगा. ट्रेनों के ठहराव से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे. मौके पर आसनसोल डीआरएम ऑफिस से पब्लिसिटी इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह मौजूद थे. ———- स्टेशन पर एसी रिटायरिंग रूम व आधुनिक टिकट काउंटर की है व्यवस्था
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है