मधुपुर. शहर के लॉर्ड सिन्हा रोड निवासी निहाल की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तंतवाटोली मोहल्ले के पानी टंकी के निकट रहने वाले नसीम उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक जेएच 10 क्यू 9813 बरामद किया है. बताते चले कि इससे पहले भी मधुपुर थाना क्षेत्र से कई बाइकें चोरी हो चुकी है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. मामले में भी पुलिस संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही. अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि इसके साथ और भी चोरी के मामले जुड़े हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है