मधुपुर. शहर के थाना मोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में मंगलवार को झारखंड राज्य पेंशनर समाज अनुमंडल शाखा मधुपुर की बैठक पूर्व प्रधानाध्यापक भुवनेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से अष्टम पुनरीक्षित वेतन निर्धारण में पेंशन में जो विसंगति सरकार की ओर से आ रहा है, उसपर चर्चा की गयी. साथ ही सरकार के फैसले पर रोष व्यक्त किया गया. इस मुद्दे को लेकर 8 जुलाई की बैठक में विशेष विचार विमर्श एवं आगे की रणनीति तय करने का निर्णय लिया गया, जिसमें पेंशनरों की संख्या बल बढ़ाने के लिए संपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर झारखंड राज्य पेंशनर समाज के अनुमंडल शाखा मधुपुर सचिव मो आरिफ, पूर्व अनुमंडल सचिव मो. अलाउद्दीन, जलेश्वर प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष चंद्रकांत झा, गौतम आचार्य, बलदेव प्रसाद यादव, बलदेव दास राजेंद्र दास, मो. रियासत हुसैन, विजय दास, मुकुंद शाह सहित दर्जनों पेंशनर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है