देवीपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष पूरे होने पर संकल्प से सिद्धी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी हुसैनाबाद मंडल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अमोद सिंह ने की. जबकि मंच का संचालन हुसैनाबाद मंडल महामंत्री राजेंद्र कुमार राय ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत मौके पर मौजूद प्रभारी बलराम पोद्दार ने कहा वन्देमातरम गीत के साथ शुरू की गयी. कहा कि पीएम मोदी के 11 साल के नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हुआ है. कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के 11 वर्षों से देश हित के लिए हरेक साहसी ठोस निर्णायक कदम उठाएं. देश के सर्वांगीण विकास एवं जनकल्याण के लिए अनेकों संचालित योजनाएं जैसे किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों व ग्रामीण विकास के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की उल्लेखनीय उपलब्धियां पर प्रकाश डाला. वहींं, उपलब्धियों को पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक हर जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया. सभा में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचारों को रखा. मौके पर अविनाश महतो, अध्यक्ष अमोद सिंह, पूर्व अध्यक्ष मनोज कुमार झा, राजेंद्र राय, उपाध्यक्ष मनोज कुमार शाही, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार शाही, त्रिपुरारी दास, ओबीसी मोर्चा के सुधीर प्रसाद यादव, बलभद्र राय, दिलीप मंडल, तीर्थ राणा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है