मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशी ला दी है. किसान खेतों में पहुंच हल और ट्रैक्टर से खेत को जोताई करते हुए उसे रोपनी के लिए तैयार करने में जुट गये हैं. प्रखंड क्षेत्र के कई गांव में किसान ट्रैक्टर व हल के माध्यम से खेत की जोताई का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है. किसान द्वारा अधिक मात्रा में धान की खेती की जाती है. किसान बारिश शुरू होते ही सपरिवार खुशी से झूम उठे और रोपनी की तैयारी में जुट गये हैं. क्षेत्र के साप्तर, धमनी, बुढ़ैई, जमनी, जगदीशपुर, भेड़वा, फागो, पटवाबाद, पाथरोल, उदयपुरा, गड़िया समेत दर्जनों गांव में किसानों ने अपने खेतों में जोताई व रोपनी का कार्य शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है