23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीधर क्लासेस के विद्यार्थियों ने पायी शत प्रतिशत सफलता

जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा फल प्रकाशित होते ही सफल छात्रों में खुशी की लहर

मधुपुर. जैक बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा का परीक्षा फल प्रकाशित होते ही सफल छात्रों में खुशी की लहर है. शहर के रामयस रोड स्थित श्रीधर क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर शत प्रतिशत सफलता हासिल कर संस्थान का नाम रौशन किया है. सफल छात्रों में अभय ने सार्वधिक 448 अंक, अंकिता 445 अंक, स्नेहा कुमारी 428 अंक, राजनंदनी 428 अंक, करीना 426 अंक, पूनम 411 अंक, नंदनी 406 अंक, मोनिका 405 अंक, आलिया 402 अंक, संजय 400 अंक, मोहिनी 388 अंक, अर्जुन 378 अंक, राज 375 अंक, पिंकी 379 अंक, इक्छा 372 अंक, साक्षी 370 अंक, नीलू 364 अंक, प्रियंका 357 अंक, ज्योति 347 अंक, रानी 345 अंक, विनीता 341 अंक, अर्जुन 341 अंक, रिया 340, अभिषेक 338 अंक, प्रेम 337 अंक, गुड़िया 326 अंक, परी 325 अंक, सूरज 312 अंक, निशा 307 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वही राहुल, चांदनी, पुष्पा, बिनोद, आरती, मुस्कान, खुशी, अनिता, पुष्पा, प्रदीप, अजय, जाकिर, अनिल आदि सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है. आपको ज्ञात हो कि ये संस्थान पिछले 25 वर्षों से लगातार बच्चों में शिक्षा का अलख जगाये हुए है. संस्थान के निदेशक अरविंद कुमार मिश्रा ने सभी सफल छात्रों के सफल होने पर खुशी जाहिर की है.उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel