मधुपुर. स्थानीय चांदमारी मोहल्ले के मस्जिद गली का रोड जर्जर व गड्ढानुमा बन गया है. मोहल्ले को लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उक्त सड़क पर आये दिन छोटी मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है. सड़क पर लोगों ने अपने-अपने मकान के सामने बंफर बना रखा है, जिससे आवागमन में काफी कठिनाइयां हो रही है. बताया जाता है कि पिछले दो वर्ष पूर्व पानी का पाइप लाइन बिछाने का काम किया गया था, लेकिन खुदाई के बाद रास्ते की मरम्मत नहीं की गयी. इसके कारण सड़क पर जगह-जगह गड्ढा व उबड़-खाबड़ हो गया है. मोहल्ला के लोगों ने सड़क की स्थिति सुधार करने की मांग नगर परिषद से किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है