26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : श्रावणी मेला क्षेत्र की सड़काें का होगा कायाकल्प

पथ निर्माण विभाग श्रावणी मेला क्षेत्र की सड़कों का सर्वे कर प्रस्ताव मुख्यालय भेजने की तैयारी में है.

संवाददाता, देवघर : पथ निर्माण विभाग श्रावणी मेला क्षेत्र की सड़कों का सर्वे कर प्रस्ताव मुख्यालय भेजने की तैयारी में है. विभाग के कार्यपालक अभियंता ने मेला क्षेत्र की सड़कों का सर्वे कराया है, जिसमें बाबा बैद्यनाथ मंदिर के आसपास सहित कांवरिया पथ, आइएसबीटी व दुम्मा इलाके की सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी. बाबा मंदिर के आसपास लक्ष्मीपुर चौक से शिक्षा सभा चौक, शिवगंगा व मानसरोवर रोड, बमबम बाबा पथ, बिलासी रोड, पंडित विश्वनाथ मिश्र लेन, सीडी द्वारी पथ, पंडित बीएन झा रोड, पटेल चौक से जलसार रोड, कुमैठा व नंदन पहाड़ की बीच रोड, देवघर-दर्दमारा रोड, शहीद आश्रम रोड, सर्कुलर रोड, बसुवाडीह से रोहिणी रोड आदि सड़कों की सूची तैयार की जा रही है. इसमें निगम की कई सड़कें भी हैं, जिसका एनओसी प्राप्त कर पथ निर्माण विभाग अपने स्तर से मरम्मत कराने का प्रस्ताव भेजेगा. इन सड़कों का प्रस्ताव पथ निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के पास भेजा जायेगा. तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद अप्रैल अंतिम सप्ताह में इन सड़कों का टेंडर निकाला जा सकता है व श्रावणी मेला शुरू होने से पहले काम पूरा कराये जाने की तैयारी है. इसके अलावा पथ निर्माण विभाग ने देवघर शहर की प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण का भी प्रस्ताव एक सप्ताह पहले भेजा है, जिसमें बैजनाथपुर-कोरियासा, पुरनदाहा बाइपास व सर्कुलर रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव है. इन मार्गों में सड़क की चौड़ाई कई जगह कम रहने से जाम के साथ-साथ दुर्घटना होती रहती है. पूरे मार्ग में कम चौड़ी वाली जगह व घुमावदार मोड़ को चिह्नित कर लिया गया है, जहां सड़कें चौड़ी होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel