सोनारायठाढ़ी. प्रखंड कार्यालय के समक्ष मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथलेश कुमार ने कहा कि प्रदेश की महागठबंधन की सरकार ने चुनाव के पहले जनता से रोजगार, नौकरी समेत कई वादे करके सत्ता काबिज होते ही राज्य में खनिज संपदा को लूटने का काम कर रही है. अस्पताल में चिकित्सक नहीं, स्कूल में शिक्षक नही, भ्रष्टाचार लूट, हत्या, बलात्कार, पलायन जैसे समस्या से प्रदेश की जनता कराह रही है, लेकिन सरकार कुंभकरणी नींद में सोई है. स्थानीय नीति, नियोजन नीति, भाषा विवाद को उलझाकर रख दिया गया है. ऑक्सीजन एंबुलेंस के अभाव में मरीजों की जान जा रही है. जाति, आवासीय, आय जैसी प्रमाण पत्र में भ्रष्टाचार व्याप्त है. वहीं, संजीव जजवाड़े ने कहा कि किसानों को अब तक धान विक्रय की राशि नहीं दी गयी है. किसानों को बीज की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये. जाति, प्रदेश की जनता का शोषण भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. प्रदेश की सरकार की मनसा को आम जनता जान चुकी है. जनता की हक व अधिकार के लिए भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष मनोज मंडल की देखरेख में किया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामनारायण राय, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर साह, महामंत्री मुन्ना सिंह, विश्वनाथ राय, संदीप पांडे, सुनीता देवी, सोनालाल यादव, मृत्युंजय यादव, राजेंद्र भोक्ता, पप्पू पांडे, रूबी कुमारी, संगीता कुमारी, फूलकुमारी देवी, धर्मेंद्र राय, परमानंद मिश्र, हीरालाल मिस्त्री, गंगाधर राव, कारू नापीत, सिट्टू राय, मुरली ठाकुर, सत्यनारायण मंडल ने ब्लॉक में व्याप्त भ्रष्टचार के खिलाफ उपायुक्त के नाम बीडीओ बीडीओ नीलम कुमारी को ज्ञापन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है