मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित टीटीसी मैदान में द्विपक्षीय सीरीज का खिताबी मुकाबला शुक्रवार को बंगाल की बांगुर क्रिकेट एकेडमी व एमसीए मधुपुर के बीच खेला गया. टॉस जीतकर बांगुर क्रिकेट एकेडमी ने एमसीए मधुपुर को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. एमसीए मधुपुर ने निर्धारित 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 का स्कोर खड़ा किया. नजीब ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 51 रन की पारी खेली. जबकि दिलदार ने 44 रनों की अहम पारी खेली. बंगाल की ओर से तहबीब ने तीन व सृजीत ने दो विकेट लिया. जवाब में बांगुर की टीम 25 ओवरों में आठ विकेट पर 131 रन ही बना सकी. एमसीए मधुपुर ने यह मुकाबला 16 रनों से जीत लिया. बंगाल की ओर से कमरुद्दीन ने 23 व अनिक ने 20 रन बनाए. मधुपुर के नजीब ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए तीन विकेट लिया. जबकि रईस ने दो विकेट हासिल किया. नजीब को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ भी घोषित किया गया. आलोक गुप्ता को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ बनाया गया. मौके पर एमसीए के सचिव मो. इमरान, मो. अबू, बबलू, मधुगिरी पांडे समेत दर्जनो खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है