चितरा. चितरा कोलियरी में कार्यरत कोयला कर्मियों के मार्च महीने का ओटी, संडे व होली डे का वेतन काटे जाने के विरोध में कोयला कर्मियों ने संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के तत्वावधान में गेट मीटिंग कर विरोध-प्रदर्शन किया. मालूम हो कि इसके विरोध में कोयला कर्मियों ने चितरा कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर एकजुट होकर अपने अधिकारों के समर्थन जमा हुए और कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, मजदूर नेता पशुपति कोल, श्याम सुंदर तिवारी, दिनेश महतो समेत अन्य ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन मार्च महीने का ओटी, संडे व होली डे का वेतन काट लिया गया है. इसका भुगतान नहीं किया गया, जिससे हम कोयला कर्मियों को आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि इसके विरोध में आगामी 7 अप्रैल को एरिया कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि विस्थापन के मामले पर कोलियरी असफल साबित हो रही है. साथ ही कहा कि कोयला कर्मियों को लंबित प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है. इसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. मौके पर जनार्दन मंडल, सुभाष सिंह, फनी महतो, बीरेंद्र सिंह, सजनी किस्कू, केदारनाथ, रतन रजक, लक्ष्मण दास, जुगल दास, टेटू दास, गणेश महतो, बलराम मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है