करौं. प्रखंड क्षेत्र के सीरियां गांव में 100 केबी का विद्युत ट्रांसफाॅर्मर जल जाने से गांव में एक सप्ताह से अंधेरा छाया हुआ है. बिजली नहीं रहने से गांव के लोग परेशान हैं. बिजली नहीं रहने के कारण लोग अपना मोबाइल चार्ज नहीं कर पा रहा है. इसके कारण गांव के लोग परेशान हैं. ग्रामीणों को विभिन्न क्षेत्र के गांव के रहने वाले परिजनों से संपर्क टूट गया है. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर जल जाने की सूचना विभाग को दी गयी है. पर अब तक कुछ नहीं हुआ. ग्रामीणों में बिजली नहीं रहने से विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. इस संबंध में ग्रामीणों में विष्णु चौधरी, मथुरा चौधरी, हरिकिशोर चौधरी, कीर्तन चौधरी, उत्तम चौधरी, हृदय नारायण चौधरी, परितोष चौधरी, ललन चौधरी, सुपारी रजवार, मोती रजवार, सपन चौधरी आदि ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से सीरियां में अविलंब नया ट्रांसफाॅर्मर लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है