सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र की खिजुरिया पंचायत के दोनदिया नावाडीह गांव में बिजली ट्रांसफाॅर्मर खराब होने के कारण कई दिनों से गांव में अंधेरा पसरा था. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर से की. सूचना मिलते ही विधायक देवेंद्र कुंवर ने अपने प्रतिनिधि मिथलेश कुमार से बात कर गांव में जल्द बिजली व्यवस्था बहाल करने की बात कही. विधायक प्रतिनिधि ने बिजली विभाग के पदाधिकारी से बात कर गुरुवार को गांव ने नया ट्रांसफॉर्मर लगवाकर बिजली व्यवस्था बहाल कराया. वहीं, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष मनोज मंडल, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जयकांत मंडल, शिवनंदन मंडल ने विधायक का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है