संवाददाता, देवघर . उत्तर-पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी हवा से देवघर सहित संताल परगना के कई इलाकों का मौसम खुशगवार हो गया है. हालांकि मौसम में लगातार हो रहे बदलाव से फसलों को भी आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार की रात से देवघर में काल बैसाखी का असर हुआ है. शुक्रवार को ठंडी हवा के साथ बारिश हुई. हालांकि दोपहर में हल्की धूप हुई. शाम होते ही आसमान में बादल छा गये. मौसम विभाग के अनुसार देवघर में शुक्रवार को पांच एमएम बारिश हुई है. तीन दिनों से हुई बारिश से नदियों के भू-गर्भ जलस्तर में मामूली बढ़तोरी हुई है. रुक-रुककर हुई बारिश से नदियों के बालू में नमी आयी है. नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ गया है. इससे नदियों में की गयी बोरिंग से शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति में सहायता मिलेगी. इस बारिश से लत वाली सब्जियों की फसलों को भी मामूली नुकसान हुआ है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि काल बैसाखी सहित उत्तर पश्चिम दिशा से चल रही ठंडी का असर भी 21 अप्रैल तक देवघर में रहेगा. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि देवघर में चार दिनों तक आसमान में बादल छाये रहने के साथ-साथ हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलेंगी. 19 अप्रैल को तीन एमएम, 20 अप्रैल को छह एमएम व 21 अप्रैल को सात एमएम बारिश की संभावना है. न्यूनत्तम तापमान में 22 डिग्री व अधिकत्तम तापमान 32 से 33 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि काल बैसाखी का असर पश्चिम बंगाल, बिहार, ओड़िशा व झारखंड के कई जिलों में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है