26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : ससुराल गये युवक का वहां से वापस आया शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

देवघर की चितरा की पलमा पंचायत के रंजीत मिर्धा अपनी पत्नी के बुलाने पर ससुराल जामताड़ा गये. लेकिन वहां से उनका शव वापस पहुंचा.

प्रतिनिधि, चितरा . थाना क्षेत्र की पलमा पंचायत स्थित खैरबोनी गांव निवासी रंजीत मिर्धा अपनी पत्नी के बुलाने पर जामताड़ा जिला अंतर्गत बिंदापाथर थाना क्षेत्र के रूपडीह गांव ससुराल गये थे, लेकिन गुरुवार को उनका शव गांव पहुंचा दिया गया. मृतक का शव अचानक गांव पहुंचने से परिजन शोक में हैं. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक के ससुरालवालों ने युवक के घरवालों को जानकारी दी कि रंजीत की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी है, जिसे जामताड़ा सदर अस्पताल में रखा गया है. ससुरालवालों ने ही बाद में वाहन से युवक के शव को खैरबोनी गांव पहुंचाया.

शव के साथ ससुराल वालों का कोई भी सदस्य साथ नहीं आया था. परिजनों ने यह भी कहा कि एक वर्ष पूर्व रंजीत की शादी बिंदापाथर थाना क्षेत्र के रुपडीह गांव निवासी जगदीश मिर्धा की बेटी के साथ हुई थी, जिसके कुछ दिनों के बाद से ही मायके से रंजीत की पत्नी को ससुराल आने नहीं दिया जा रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि एक सप्ताह पूर्व रंजीत के साथ ससुर जगदीश मिर्धा ने मारपीट भी की थी, जिसके बाद दो दिन पूर्व रंजीत की पत्नी ने फोन कर ससुराल बुलाया था. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत रंजीत मिर्धा की हत्या गला दबाकर कर दी गयी.

पूर्व मंत्री ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भिजवाया

वहीं दूसरी ओर घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री रणधीर सिंह खैरबोनी गांव पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की और पीड़ित परिजनों ने हर संभव सहायता देने की बात कही. उन्होंने चितरा कोलियरी से वाहन मंगाकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु बिंदापाथर थाना की पुलिस के सहयोग से जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा. इस संबंध में पूर्व मंत्री ने कहा कि रंजीत मिर्धा की हत्या साजिश के तहत ससुराल वालों ने की है और दुर्घटना की झूठी कहानी सुनायी है. कहा कि हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने हेतु बिंदापाथर पुलिस से वार्ता की गयी है, साथ ही जांच पड़ताल कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel