22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवीपुर में हंगामे के साथ राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव हुआ स्थगित

राष्ट्रीय जनता दल में पावर को लेकर मची है होड़

देवीपुर. राष्ट्रीय जनता दल में पावर को लेकर होड़ मची है. जिसकी वजह से पद पाने के लिए टकराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है. ऐसा ही कुछ नजारा शनिवार को देवीपुर में राजद प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के दौरान देखने को मिला. बताया गया कि राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश रांची के निर्देश पर शनिवार को झुमरबाद गांव में राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव होना था. इसको लेकर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी बीआरओ बिनोद यादव एवं सहायक निर्वाचन पदाधिकारी एबीआरओ रितेश सिंह पहुंचे. वहीं, चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता पहुंचे. पर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पहले उपस्थित कार्यकर्ता दो पक्षों में बंट गये. बहस और गहमा-गहमी के बीच स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. हंगामा और नोकझोंक के कारण निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव स्थगित कर दिया. दरअसल, सुरक्षा और अनुशासन को प्राथमिकता देते हुए अगली बार चुनाव प्रक्रिया को बेहतर तरीके से संचालित किया जायेगा. मौके पर पूर्व मुखिया कलीम अंसारी, नीलम यादव, नागेंद्र कुशवाहा, शिवराम सिंह, सफीक अंसारी, नवल यादव, अजय कुमार, बुधन प्रसाद यादव, महेंद्र मंडल, बबलू यादव, राजीव पासवान, जरीना बीवी, अफसाना खातून, मिथिलेश राय, शंकर कुशवाहा, निशा, बसंती देवी, लालबानू बीवी, जमेला बीवी, शीला देवी, शिवशंकर यादव, श्रीकांत यादव, मुन्ना प्रसाद यादव, अनिल यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel