मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की बुढ़ैई पंचायत के नयाडीह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. विद्यालय में नामांकित 60 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है. विद्यालय में मात्र एक शिक्षिका ही पदस्थापित है. बताया जाता है कि पूर्व में दो शिक्षक थे. विद्यालय में किचन शेड जर्जर हो गया है, जिस कारण मध्याह्न भोजन बनाने के लिए रसोईया को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. विद्यालय परिसर में परिसर में चापाकल खराब होने के कारण छात्रों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी में पठन-पाठन कर रहे बच्चों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. साथ ही मध्याह्न भोजन बनाने के लिए अन्यत्र से पानी लाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि चापानल खराब हो जाने के कारण बच्चों को पानी के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. कहा कि विद्यालय में छात्रों के लिए शौचालय व शिक्षक की कमी को दूर किया जाये. चपानल खराब हो जाने के कारण छात्र-छात्राओं को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. अभिभावकों ने विभागीय अधिकारियों से खराब पड़े चापानल की मरम्मत व मूलभूत सुविधा दिये जाने की मांग की है. —————- स्कूल में मूलभूत सुविधाओं का है घोर अभाव, छात्रों को हो रही परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है