सारठ. प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र बसाहाटांड़ -1 में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं रहने से बच्चे बोतल में अपने घरों से पानी लेकर आते है. केंद्र में पानी की कोई व्यवस्था नहीं रहने की वजह से सहायिका गांव के चापाकल से पानी लाकर पोषाहार की खिचड़ी बनाती है. केंद्र में गैस चूल्हा नहीं रहने से लकड़ी ओर कोयला पर खाना पकाया जा जाता है. इससे केंद्र में धुंआ फैला रहता है. सहायिका ने बताया कि केंद्र पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं रहने से बच्चे शौचालय भी बाहर ही जाना पड़ता है. वहीं, सहायिका ने पेयजल की व्यवस्था की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है