मधुपुर. सावन की पहली सोमवारी पर शहर समेत ग्रामीण अंचलों के शिवालयों में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. शहर के पंचमंदिर रोड स्थित वाहे गुरु शिव मंदिल, बावन बीघा, रामयश रोड स्थित राम मंदिर, डंगालपाड़ा, खलासी मोहल्ला, बेलपाड़ा, पथलचपटी समेत प्रखंड क्षेत्र के साप्तर, जगदीशपुर, बुढ़ैई, पाथरोल, लालगढ़ पहाड़अंगना, बरमसिया शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों द्वारा गंगाजल, बेलपत्र, दूध, धतूरा आदि बाबा भोला को अर्पित किया गया. सोमवारी को लेकर बाजार में फलाहारी जलेबी की भी खूब बिक्री हुई. सावन को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है