27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : होली में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर रहेगी विशेष नजर

होली व रमजान पर्व को लेकर मंगलवार को मोहनपुर थाना परिसर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई.

प्रतिनिधि, मोहनपुर : होली व रमजान पर्व को लेकर मंगलवार को मोहनपुर थाना परिसर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ संतोष कुमार चौधरी ने की. बीडीओ ने सभी लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से होली व रमजान मनाने की अपील की. थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने कहा कि पर्व पर पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती तेज की जायेगी. क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने की अपील की. साथ ही शराब पीकर हुड़दंग करने वाले व डीजे पर अश्लील गाना बजाकर विवाद करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक के बाद एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी गयी. इस अवसर पर एसआइ मनेंद्र कुमार, जिप सदस्य गीता मंडल, उप प्रमुख पप्पू यादव, राजद नेता भूतनाथ यादव, झामुमो नेता सुनील मंडल, डॉ विनोद मंडल, श्रीकांत यादव, मुखिया रंजीत प्रधान, नवल किशोर हेंब्रम, अजय कुमार दास, जयप्रकाश यादव, विजय यादव, उप मुखिया विमल मंडल, प्रमोद यादव, नंदलाल यादव, दिलीप, भाजपा नेता राजेश गुप्ता, संजय गुप्ता, भोला गुप्ता, चंद्रशेखर रजक, अर्जुन तांती, हिमांशु शेखर यादव, हेमंत चौधरी, मो बदरुद्दीन, मो नौशाद, करामत अंसारी, नईम अंसारी, फिरोज अंसारी, शिवकुमार यादव आदि थे. होली व रमजान को लेकर मोहनपुर थाना में शांति समिति की बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel