वरीय संवाददाता, देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम में पूजा कराने आये बिहार के समस्तीपुर जिले के श्रद्धालुओं की गाड़ी से रविवार देर रात चोरी हो गयी. अज्ञात चोरों ने गाड़ी का शीशा खुला देखकर उसमें सो रहे श्रद्धालुओं से नकद 10 हजार रुपये, करीब 25 हजार रुपये मूल्य के सोने का लॉकेट, सात मोबाइल फोन, कपड़े समेत अन्य सामान चोरी कर लिया. घटना की जानकारी सुबह उठने पर हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने नगर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दी है. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के परौरिया गांव निवासी संजय कुमार महतो, मुकेश कुमार सिंह, संजय कुमार, रोहित कुमार समेत अन्य श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथधाम पूजा करने पहुंचे थे. बस स्टैंड पानी टंकी के समीप पुराने मीना बाजार स्कूल वाली गली में इन श्रद्धालुओं ने चारपहिया वाहन खड़ी की और रात में गाड़ी के भीतर ही सो गये. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने गाड़ी का शीशा खुला पाकर भीतर घुस गये. चोरों ने एक श्रद्धालु के गले से सोने का लॉकेट काट लिया. वह इतनी गहरी नींद में थे कि घटना के दौरान कुछ भी पता नहीं चल सका. साथ ही सात श्रद्धालुओं के पॉकेट से मोबाइल, 10 हजार रुपये नकद व अन्य सामान लेकर चोर चंपत हो गये. घटना के बाद श्रद्धालुओं ने नगर थाना पहुंचकर चोरी हुए सामान की बरामदगी और चोरों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की मांग की है. हाइलाइट्स -बिहार के समस्तीपुर से आये श्रद्धालु सो रहे थे गाड़ी में -शीशा खुला पाकर पाकर गाड़ी के अंदर घुसे चोर -बस स्टैंड के समीप मीना बाजार स्कूल की गली में हुई घटना -नगर थाना में दी शिकायत, पुलिस से कार्रवाई की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है