सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशमाहा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय (बिशनपुर) के कार्यालय का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों के सामान की चोरी कर ली. घटना रविवार रात की है. वहीं, घटना की जानकारी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व ग्रामीणों द्वारा संबंधित शिक्षक को दी गयी. शिक्षक जब विद्यालय पहुंचे और छानबीन की गयी. पता चला कि चोरों ने कार्यालय कक्ष में रखें सबर्मिसबल, चावल, बर्तन व दस्तावेज चुराए. वहीं, प्रभारी शिक्षक उमेश प्रसाद वर्मा ने थाने में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं, आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बतादें कि इसके पूर्व भी थाना क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय में चोरी की घटना हो चुकी है, जिसमें अधिकतर मामले का उद्भेदन नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है