24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही रात आंगनबाड़ी केंद्र व दो दुकानों से हजारों की चोरी

मधुपुर के पहाड़पुर में चोरों ने बंद प्रतिष्ठान को बनाया निशाना

मधुपुर. थाना क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र व दो दुकानों से चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. वहीं, गांव के विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया. बताया जाता है कि चोरों ने सेंधमारी व ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. मामले में आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका शोभा कुमारी ने कहा है कि चोर केंद्रों से सिलिंडर चूल्हा समेत कई सामान चोरी कर ले गये. बताया कि पिछले तीन जुलाई को भी केंद्र में चोरी हुई थी, जिसमें सारे बर्तन चोरी कर ली थी. वहीं, शहजाद अंसारी के डेकोरेटर दुकान से हजारों के सामान चोरी कर लिया गया. अब्दुल अंसारी के शृंगार स्टोर व मोटर पार्ट्स दुकान से करीब 80 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. इसके अलावा स्कूल के चारों कमरे का ताला तोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि भारी वर्षा का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीणों ने बताया है कि पूर्व में भी कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है. इस संबंध में थाना में पीड़ित दुकानदार समेत स्कूल के प्रधानाध्यापक व आंगनबाड़ी केंद्र संचालिका ने थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस को दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पूर्व पहाड़पुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय में चोरों ने पांच पंखा समेत अन्य सामान की चोरी कर ली थी. हाइलाइर्ट्स: मधुपुर के पहाड़पुर में चोरों ने बंद प्रतिष्ठान को बनाया निशाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel