23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुपुर व गोंदिया स्टेशन के बीच श्रावणी मेला में स्पेशल ट्रेन

विश्व प्रसिद्ध देवघर श्रावणी मेला में यात्रियों की अपेक्षित भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने मधुपुर व गोंदिया के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय

मधुपुर. विश्व प्रसिद्ध देवघर श्रावणी मेला में यात्रियों की अपेक्षित भीड़ से निपटने के लिए रेलवे ने मधुपुर व गोंदिया के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. उक्त स्पेशल ट्रेन मेला अवधि के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए अतिरिक्त क्षमता और लचीलापन प्रदान करेगी. बताया जाता है कि 08855 गोंदिया-मधुपुर श्रावणी मेला स्पेशल 11 जुलाई और 4 अगस्त तक (08 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को दोपहर 12:30 बजे गोंदिया से रवाना होगी. अगले दिन दोपहर 12:30 बजे मधुपुर पहुंचेगी. 08856 मधुपुर-गोंदिया श्रावणी मेला स्पेशल 12 जुलाई और 5 अगस्त तक (08 ट्रिप) के बीच प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को मधुपुर से 14:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल के चित्तरंजन, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel