देवीपुर. जिला प्रशासन के निर्देश पर देवीपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन पार्वती मरांडी, फिजिकल टीचर मंजू एक्का एवं रात्रि प्रहरी महेंद्र कुमार दास ने योगदान दिया. विदित हो कि देवीपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा की मौत तबीयत खराब होने से हो गयी थी. इसके बाद परिजनों व ग्रामीणों ने काफी बवाल किया था. कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन पर गंभीर आरोप लगाये गये थे, जिसमें खाना बनवाने से लेकर बाथरूम साफ कराने की बात कही गयी थी. हो-हंगामे के बाद डीइओ सह डीपीओ दीपक कुमार ने वार्डन सहित पूरी टीम पर कार्रवाई करते हुए हुए स्कूल से ट्रांसफर कर दिया था. जानकारी हो कि छात्रा की मौत के बाद सभी छात्राओं को छुट्टी दे दी गयी थी. वहीं, विद्यालय में शिक्षिका के योगदान के बाद भी एक भी छात्रा विद्यालय नहीं पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है