26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : भीड़ नियंत्रण के लिए होल्डिंग प्वाइंट में रहे सभी सुविधाएं : पर्यटन मंत्री

सोमवार को श्रावणी मेला की समीक्षा के बाद पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कांवरिया पथ और संपूर्ण मेला क्षेत्र में अंतिम चरण में चल रही तैयारियों का जायजा लिया.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : सोमवार को श्रावणी मेला की समीक्षा के बाद पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कांवरिया पथ और संपूर्ण मेला क्षेत्र में अंतिम चरण में चल रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने दुम्मा से लेकर देवघर तक तैयारियों को देखा और जहां-जहां कमी दिखी या और बेहतर करने की गुंजाइश दिखी, अधिकारियों को निर्देश दिया. पर्यटन मंत्री ने दुम्मा बॉर्डर से पैदल निरीक्षण कर श्रद्धालुओं को दी जाने विभिन्न सुविधाओं जैसे पेयजल, स्नानागार, मोबाइल चार्जिंग, भक्तिमय मनोरंजन, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, साफ-सफाई, अतिक्रमण मुक्त कांवरिया पथ, रंगरोगन आदि का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रूटलाइन में सभी सुविधाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करायें, ताकि मेले के दौरान श्रद्धालुओं को असुविधा नहीं हो. उन्होंने श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग प्वाइंट व आध्यात्मिक भवन महत्वपूर्ण स्थल है, ऐसे में सभी होल्डिंग प्वाइंट्स में सारी सुविधाएं रहे ताकि श्रद्धालु कुछ देर ठहर सकें. हॉल में बेड लगवायें, कारपेट भी बिछवायें और शौचालय, स्नानागार व मोबाइल चार्जर सहित अन्य सारी व्यवस्था को बेहतर बनायें. मेला क्षेत्र में लाइटिंग की वैकल्पिक व्यवस्था रहे पर्यटन मंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों व विभिन्न स्टेक होल्डर्स से कहा कि मेला के दौरान स्वच्छता और विनम्रता जरूरी है. साफ-सफाई का प्रबंधन इस प्रकार हो कि सभी जगह सफाई कर्मी रहें और 24 घंटे सफाई करते रहें. पूरे शहर और मेला क्षेत्र में लाइटिंग की वैकल्पिक व्यवस्था रहे, कहीं भी अंधेरा नहीं रहे. अस्पताल और हेल्थ सेंटर में डॉक्टर रहें तथा एम्बुलेंस प्रत्येक लोकेशन पर रहे. एनडीआरएफ की टीम और प्रशासन किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार रहे. सभी थाना और ओपी संवेदनशील रहें. पार्किंग और यातायात में कोई समस्या नहीं आये. मंत्री ने बाघमारा स्थित आइएसबीटी, कोठिया स्थित टेंट सिटी एवं वाहन पड़ाव स्थल, सरसा, परित्राण पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया. मंत्री ने सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के अलावा विद्युत, शौचालय, पेयजल व बेरिकेड्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. ये सभी थे साथ : मंत्री के निरीक्षण के दौरान देवघर विधायक सुरेश पासवान, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, डीडीसी पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, एसी हीरा कुमार, एसडीओ देवघर रवि कुमार, एनडीसी, डीपीआरओ, संबंधित विभाग के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. हाइलाइट्स राजकीय श्रावणी मेला-2025 : पर्यटन मंत्री ने लिया मेला क्षेत्र का जायजा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel