चितरा. एसपी माइंस चितरा कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में चितरा कोलियरी ट्रेड मोर्चा के 65 सूत्री मांगों को कोलियरी प्रबंधन के साथ बैठक की, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री सह मोर्चा के अध्यक्ष रणधीर सिंह ने की. इसमें महाप्रबंधक एके आनंद, कोलियरी अधिकारी व यूनियन प्रतिनिधियों ने भाग लिया. वहीं, पूर्व मंत्री ने मोर्चा की ओर से मांग की कि डंपरों में तिरपाल ढककर जामताड़ा रेलवे साइडिंग कोयला ढुलाई की जाये, जिससे कोयला चोरी व प्रदूषण में कमी आये. वहीं, खदानों के हॉल रोड को दुरुस्त करने पर चर्चाएं हुई. साथ ही कोलियरी के निकट बसे भवानीपुर गांव को जल्द से जल्द अन्यत्र विस्थापित करने की मांग की. दमगढ़ा, बरमरिया, बावरीपाड़ा में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था की मांग की गयी. साथ ही कोलियरी प्रक्षेत्र में कार्यरत आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा गाइडलाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रबंधन से हस्तक्षेप करने का निर्देश दिया. वहीं, चितरा कोलियरी को 4 मिलियन टन प्रोजेक्ट में लाने के लिए प्रबंधन से चर्चा की गयी और 2.5 मिलियन टन में दमगढ़ा और बरमरिया को शामिल करने पर विचार विमर्श किया गया. वहीं, चितरा कोलियरी में 20 बेड के अस्पताल निर्माण पर भी चर्चा की गयी और कोलियरी प्रभावित गांवों में 50 चापाकल के निर्माण कराने की भी मांग रखी गयी. कोलियरी के कर्मचारी के ओटी, बोनस, प्रमोशन, संडे, हॉलीडे पर भी चर्चा की गयी. मांग की गया कि कर्मियों का ओटी स्लैब आठ घंटे किया जाये. कोलियरी औषधालय में वर्षों से खराब पड़े एक्स-रे मशीन को जल्द ठीक कराया जाये, गुणवत्तायुक्त दवा उपलब्ध करायी जाये. 20 बेड क्षमता वाले नए अस्पताल का निर्माण कराया जाये समेत कुल 65 बिंदुओं पर कोलियरी प्रबंधन के साथ विचार विमर्श किया गया. इस दौरान कोलियरी महाप्रबंधक ने अपनी सहमति प्रदान की. मौके पर क्षेत्रीय अभियंता एक्सावेशन एके सिंह, कार्मिक प्रबंधक विनय कुमार शर्मा, क्षेत्रीय अभियंता राकेश रंजन, सहायक अभियंता लोकेश परिहार, मारूफ हुसैन, चितरा कोलियरी ट्रेड यूनियन मोर्चा के महासचिव महेंद्र प्रसाद राणा, नवल राय, अरुण महतो, संतोष महतो, सुकुमार मंडल, नरेश चंद्र महतो, विलास राय, वरुण सिंह, शंकर मल्लिक, शैलेंद्र भोक्ता, गोविंद कुमार, शंकर मल्लिक, शैलेंद्र भोक्ता, रामदेव दास, विकास वर्मा, राजेश वर्मा, दिनेश हेंब्रम आदि मौजूद थे. ——— चितरा के कॉन्फ्रेंस हॉल में ट्रेड यूनियन मोर्चा की हुई बैठक 65 सूत्री मांगों को लेकर चितरा कोलियरी ट्रेड यूनियन मोर्चा ने कोलियरी प्रबंधन के साथ की बैठक महाप्रबंधक ने दी सहमति
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है