प्रतिनिधि, जसीडीह. बुधवार की शाम को अचानक आये आंधी व तूफान के कारण जसीडीह-आसनसोल मुख्य रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार आंधी के कारण शंकरपुर हॉल्ट के समीप अप लाइन पर एक मालगाृड़ी में तकनीकी खराबी हो गयी थी .इसके साथ ही रेलवे द्वारा पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था. इस कारण अप व डाउन लाइन पर करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रेने जहां तहां हॉल्ट व स्टेशनों पर खड़ी हो गयी. इससे रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मालगााड़ी के इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ गयी. इसके बाद ट्रेन के चालक ने ठीक करने का काफी प्रयास किया. लेकिन ठीक नहीं होने के बाद इसकी जानकारी जसीडीह स्टेशन को दी, जहां से दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को आगे बढ़ाया. इस कारण अप व डाउन लाइन पर रेल परिचालन बंद हो गया. मालगाड़ी ट्रेन को ठीक कर परिचालन शुरू किया गया. वहीं 4:30 से 6:10 तक ब्लॉक लिया गया था. इस कारण भी अप लाइन के 15271 हावड़ा-दरभंगा दो घंटे, 12369 कुंभ एक्सप्रेस 2:30 घंटे,12023 जनशताब्दी एक्सप्रेस 1:30 घंटे,13105 सियालदाह-बलिया एक्सप्रेस दो घंटे, पूर्वाचल एक्सप्रेस दो घंटे,13021 मिथिला एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से चली. वहीं डाउन लाइन की 63564 जसीडीह,आसनसोल एक्सप्रेस डेढ़ घंटे,13106 बलिया-सियालदाह एक घंटे,13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस आधा घंटे विलंब से चली. इस कारण रेल यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है