22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : स्वच्छता सर्वेक्षण में बैहतर रैकिंग के लिए एप पर दे सकते हैं अपनी राय

स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 सारवां के प्रखंड सभागार में सरकार की एजेंसी ने जल सहियाओं के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान ट्रेनर ने सर्वेक्षण से संबंधित कई जानकारी दी.

सारवां. प्रखंड सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 भारत सरकार की एजेंसी की तैयारी को लेकर बीडीओ रजनीश कुमार की देखरेख में जल सहियाओं के एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभाग के समन्वयक प्रमोद कापड़ी, कनीय अभियंता शैलेश कुमार, चंदन कुमार ने ग्रामस्तर, सामुदायिक स्तर व संस्थागत स्तर पर तैयारी को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी. मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों का डाटा दिया गया. इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता को लेकर सर्वेक्षण में एक हजार अंक निर्धारित किये गये है. वहीं बताया कि नागरिक भी जिले की रैंकिंग में 100 % अंक लाने के लिए अभिक्रिया एप पर अपना मंतव्य दे सकते हैं. मौके पर जल सहिया को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठक नियमित रूप से करें और उसकी रिपोर्ट भी एप पर लोड करें. इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर राधा बलियासे, चांदनी देवी, प्रेमलता देवी, बीपीआरओ दिलीप कुमार राय, बीडीएम प्रशांत कुमार, सुपरवाइजर स्नेहलता कुमारी, अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी के अलावा विभिन्न विभागों के कर्मी के साथ जल सहिया प्रमिला देवी, चांदनी देवी, सरिता देवी, अनीता देवी, माया देवी, मनोरमा देवी, विशाखा देवी, महारानी देवी, माला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में जलसहियाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel