वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक के निर्देश पर देवघर जिले में भी एक माह तक भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी लगायी जायेगी. यह प्रदर्शनी जिले के नौ विद्यालयों में एक मई से 31 मई तक आयोजित होगी. इस बावत डीसी विशाल सागर ने अनुमोदन कर दिया है. इन विद्यालयों में देवघर प्रखंड के आर मित्रा प्लस टू स्कूल व प्लस टू विद्यालय कोयरीडीह में, मधुपुर प्रखंड के अंतर्गत अंची देवी प्लस टू विद्यालय में, पालोजोरी प्रखंड के प्लस टू विद्यालय सरसा व श्रीमती अनारकली प्लस टू विद्यालय पालोजोरी में, सारठ प्रखंड के प्लस टू विद्यालय बामनगामा, सोनारायठाढ़ी प्रखंड के प्लस टू विद्यालय तिलकपुर में, सारवां प्रखंड के प्लस टू विद्यालय में व मोहनपुर प्लस टू विद्यालय मोहनपुरहाट में उक्त प्रदर्शनी लगेगी.
डीइओ ने विद्यालयों के प्रभारियों को दिया निर्देश
डीइओ बिनोद कुमार ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस की सुरक्षा, रात्रि में बस को विद्यालय में रखने की व्यवस्था, बस डेमोस्ट्रेटर को विद्यालय भरन में ठहराने की व्यवस्था व बस प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए अपने स्तर से व्यवस्था सुनिश्चित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है