मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ैई पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान, अबुआ आवास, जन-धन खाता, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बीपीएल, विश्वकर्मा योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य तरह के योजनाओं से संबंधित आवेदन लिये गये. शिविर में उपस्थित लोगों को मनरेगा से जुड़े योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. बताया गया कि किसान बिरसा हरित ग्राम योजना लेकर लाभान्वित हो सकते हैं. इस दौरान बागवानी योजना की स्वीकृति पर विशेष रूप से जोर दिया गया. शिविर में भूमि सुधार समेत सरकार की ओर से चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई. मौके पर मुखिया मीना देवी, पंचायत सचिव कमल किशोर दास, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है