मधुपुर. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी अनुमंडल शाखा की ओर से सोसाइटी के आजीवन सदस्य स्वर्गीय अस्तानंद झा व प्रशांत बनर्जी उर्फ बाघा दा समेत भाजपा जिलाध्यक्ष सह आजीवन सदस्य सचिन रवानी के पिता के निधन पर रेडक्रॉस के सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त किया है. इसी कड़ी में रविवार को संस्था के चेयरमैन डॉ. अरुण कुमार गुटगुटिया के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंड कुशमाहा स्थित स्वर्गीय अस्तानंद झा के आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संदेश पत्र दिया. इसके बाद नया बाजार में स्थित सचिन रवानी के घर पर पहुंचकर पिता के निधन पर उन्हें शोक संवेदना पत्र दिया. साथ ही पथलचपटी स्थित प्रशांत बनर्जी के निवास पर जाकर भी सभी शोक संवेदना व्यक्त किया. मौके पर डॉ. गुटगुटिया ने परिजनों से कहा यह हम सभी के लिए बेहद दुख की घड़ी है. रेडक्रॉस परिवार इस मुश्किल समय में आपके साथ खड़ा है. हमारे ये तीनों सहयोगी संस्था के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे. गौरतलब है कि स्वर्गीय अस्तानंद झा का निधन दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ, जबकि अन्य सदस्यों का आकस्मिक निधन हुआ. मौके पर सचिव महेंद्र घोष, हेमंत नारायण सिंह, फैयाज केशर, कन्हैया लाल कन्नू, प्रेम पाठक, रामसेवक पासवान, शाहिद आलमी, मालती सिन्हा, शाकिब खान, पंकज तिवारी, सुनीता जयसवाल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है