प्रतिनिधि, जसीडीह : रोहिणी स्थित ऐतिहासिक शहीद स्थल पर सोमवार को जिला प्रशासन व शहीद स्मारक विकास समिति की ओर से शहादत दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इसमें 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले अमर शहीद सलामत अली, अमानत अली और शेख हारुन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. साथ ही वीर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने का आह्वान किया. समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुरेश पासवान, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसडीओ रवि कुमार,अतिथि जिप अध्यक्ष किरण कुमारी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुन्नम संजय, झामुमो जिला अध्यक्ष संजय शर्मा आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत भुवनेश्वर पांडे, डॉ छोटेलाल मोदी, जानकी ठाकुर, जयनारायण सिंह, शारदा प्रसाद झा, हाड़ी महरा, चंदर राउत, बैकुंठ नाथ झा, जगन्नाथ झा, घपरु पांडे, ठाकुर साह के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. वहीं स्कूली बच्चों के बीच निबंध लेखन, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से मेला सह प्रदर्शनी लगायी गयी. समारोह के दौरान शहीद स्मारक विकास समिति के अध्यक्ष सहित सदस्यों ने जिला प्रशासन से शहीद स्थल को विकसित करने की मांग की. मुख्य अतिथि विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि देश की आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदों की कुर्बानियों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. आज का दिन उन वीर सपूतों से प्रेरणा लेने का दिन है. शहीदों के आदर्श के साथ हम सभी को चल कर उनके सपनों को साकार करने के लिए सकारात्मक तरीके से पहल करने की जरुरत है. अन्याय के विरुद्ध आवाज, नारी की रक्षा के लिए संकल्प, अज्ञानता मिटाने की दिशा में अपना योगदान देना ही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. डीसी ने शहीदों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी सच्ची श्रद्धांजलि और सच्चा सम्मान होगा कि हम लोग उनकी शहादत से सीखते हुए देशहित और राज्य सेवा की भावना से कार्य करें. वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेकर बेहतर भविष्य निर्माण में सहयोग करना चाहिए. डीसी ने समिति के सदस्यों से कहा कि इस पार्क के बेहतरी के लिए जो भी करना पड़े करें और इसे और भी गौरवशाली बनाया जाये. जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा. जानकारी हो कि 12 जून 1857 को अमानत अली, सलामत अली व शेख हारुन ने रोहिणी के गोराडीह स्थित पुलिस छावनी में अंग्रेज हुकूमत के तीन पुलिस पदाधिकारियों पर हमला बोल दिया था. इसमें एक को तलवार से मौत के घाट उतार दिया था व दो पुलिसकर्मी को घायल कर दिया था. इसके बाद अंग्रेजों ने तीनों के खिलाफ मौत की सजा सुनाते हुए 16 जून 1857 को रोहिणी शहीद स्थल के आम के वृक्ष पर फांसी पर लटका दिया था. सोमवार को समारोह में दिगंबर जैन धार्मिक न्यास परिषद के अध्यक्ष ताराचंद जैन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, विपिन यादव, शहीद स्मारक विकास समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार देव, सीओ अनिल कुमार, बीडीओ देवानंद राम, रीता चौरसिया, प्रो रामनंदन सिंह, बीरबल पांडे, रामसेवक सिंह गुंजन, दीपक पांडे, सुरेश ठाकुर, सत्येन्द्र सिंह ,सदाशिव राणा आदि मौजूद थे. हाइलाइट्स रोहिणी स्थित शहीद स्थल में शहादत दिवस समारोह का आयोजन 1857 की क्रांति में अंग्रेजों से लोहा लेने वाले अमर शहीद को किया गया याद दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित समारोह में बच्चों के बीच हुए प्रतियोगिता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है