प्रतिनिधि, चितरा . वीर भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर कुजोड़ा पंचायत के चांदनी चौक में गत रविवार की देर शाम भाकपा ने वीर भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया, साथ ही स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया. मौके पर भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य पशुपति कोल ने कहा कि हम सभी देशवासी वीर भगत सिंह को कभी भुला नहीं सकते हैं. वे आज भी हम सभी भारतवासियों के प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने कहा आज युवा पीढ़ी को वीर भगत सिंह से प्रेरणा लेने की जरूरत है, साथ ही कहा वीर भगत सिंह ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणों की आहुति दे दी. उन्होंने कभी अंग्रेजों के सामने कभी हार नहीं मानी. उनके बलिदान के चलते ही हमलोग आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं. इसके अलावा पालोजोरी अंचल कमेटी सचिव होपना मरांडी, अखिल भारतीय नौजवान सभा के प्रखंड अध्यक्ष योगेश्वर महतो ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया. इस मौके पर राजीव हेंब्रम, भागीरथ यादव, दिलीप गोस्वामी, तुलसी यादव वह अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है