24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोढ़ाबारी में शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

हूल दिवस को लेकर थाना क्षेत्र के मोढ़ाबारी चौक स्थित वीर शहीद सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित

चितरा. हूल दिवस को लेकर थाना क्षेत्र के मोढ़ाबारी चौक स्थित वीर शहीद सिदो-कान्हू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया. जिसमें मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रणधीर सिंह, जिला परिषद सदस्य आशा देवी, मजदूर नेता चांदो मंडल के अलावा विधायक प्रतिनिधि राहुल कुमार सिंह, युवा नेता प्रशांत शेखर सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि 1855 में सिदो-कान्हु, चांद-भैरव और फूलो-झानो पहली बार अंग्रेजों के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया था. उनके नेतृत्व में 50 हजार आदिवासियों ने संगठित होकर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ ऐतिहासिक हुल क्रांति का आवाज बुलंद किया था. उन्होंने कहा कि वीर सिदो कान्हू ने ब्रिटिश सत्ता को लोहा मनवाने का काम किया. उन्होंने भी कहा संथाल परगना से बाहरी घुसपैठियों को भगाने के लिए एक उलगुलान की जरूरत है. कहा कि हम सभी को वीर सिदो कान्हू से प्रेरणा लेने की जरूरत है. साथ ही वरिष्ठ नेता चांदो मंडल ने कहा कहा कि वीर सिदो-कानू ने केवल अंग्रेजों के खिलाफ ही नहीं, बल्कि महाजनी प्रथा के विरुद्ध संघर्ष किया. हम सभी उनके बलिदान को कभी नहीं भूला सकते. मौके पर भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद राणा, नवल राय, सेंटू सिंह, शिशु सोरेन, आलेश्वर मरांडी, भूदेव मंडल, मदन चौधरी, दिलीप मंडल, सुधीर मंडल, वार्ड सदस्य पुरण मंडल, सदाशिव मुर्मू समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे. हाइलार्ट्स: पूर्व मंत्री व जनप्रतिनिधियों ने किया माल्यार्पण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel