23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : जसीडीह के हनुमान नगर से दो बच्चे गायब, जांच में जुटी पुलिस, संदिग्ध से की पूछताछ

जसीडीह थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ला से दो नाबालिग लड़के के गायब होने के मामले में परिजनों ने उनका अगवा किये जाने का आरोप लगाया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

प्रतिनिधि,जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के हनुमान नगर मुहल्ला से दो नाबालिग लड़के गायब हो गये है. परिजनों का कहना है कि दोनों बच्चे को किसी ने अगवा कर लिया है. घटना के संबंध में बच्चा रंजन कुमार (11वर्ष ) के पिता थानु महतो व अमन कुमार (8 वर्ष ) के पिता सदानंद यादव ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दी है. पुलिस ने रिखिया थाना क्षेत्र से दो संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बच्चे के परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह को दोनों अपने घर से खेलने के लिए निकले थे. दोनों बच्चा एक-एक बैग भी लेकर निकले थे. काफी देर तक घर वापस नही लौटे तो आसपास के इलाके व अपने रिश्तेदारों के घर में खोजबीन की गयी. इसके बावजूद भी किसी प्रकार की जानकारी नही मिल सकी. इसके बाद रात 10 बजे परिजन के मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और बोला कि आपका बच्चा मानिकपुर रेलवे ओवरब्रिज पर होने की बात कह कर फोन काट दिया. इसके कुछ देर के बाद दोबारा फोन कर गाली-गलौज करने लगा और दोनों बच्चा को सुरक्षित बताते हुए मंगलवार तक मिल जाने की बात कही. उक्त व्यक्ति ने देवघर के रंगा मोड़ का निवासी बताया. घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्य थाने पहुंचे और आवेदन दिया. सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने रिखिया थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना ले गया. इसके साथ कई स्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना से दोनों बच्चे के परिजन डरे सहमे है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel