27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर आरोपी गिरफ्तार

जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह गांव स्थित झाड़ी-जंगल में पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वरीय संवाददाता, देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह गांव स्थित झाड़ी-जंगल में पुलिस ने छापेमारी करते हुए दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपियों में से एक का नाम चंदन महरा व दूसरे आरोपी का नाम रंजीत दास है. उक्त दोनों देवीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन ओर तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किये हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी से संबंधित अन्य दस्तावेज भी बरामद किये हैं. सभी आरोपियों पर फर्जी बैंक प्रतिनिधि, और सरकारी पदाधिकारी बनकर आम लोगों को पीएम किसान योजना के नाम पर झांसे में लेकर ठगने का आरोप है. पुलिस ने इनके खिलाफ प्रतिबिंब पोर्टल पर भी पूर्व में दर्ज शिकायतों की पुष्टि की है. इस संदर्भ में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जसीडीह थाना क्षेत्र के रायडीह गांव के समीप झाड़ियों में छापेमारी की गयी, जहां कुछ संदिग्ध लोगों के साइबर ठगी के उद्देश्य से एक अस्थायी अड्डा बना कर बैठे रहने की सूचना थी. सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार गुप्ता व पुलिस अवर निरीक्षक धनंजय सिंह गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गयी, जिसमें पुलिस को उक्त सफलता मिली है. हाइलाइट्स पुलिस के हत्थे चढ़े, चार मोबाइल व तीन सिम कार्ड बरामद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel