26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारठ विधानसभा की दो सड़कों का 32.17 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प, PWD मुख्यालय ने भेजा स्वीकृति आदेश

पीडब्ल्यूडी सारठ विधानसभा की दो सड़कों का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और राइडिंग क्वालिटी में सुधार का काम करेगी. दोनों सड़कों का कायाकल्प 32.17 करोड़ की लागत से होगा. दोनों ही सड़कों की स्वीकृति आदेश पीडब्ल्यूडी मुख्यालय रांची ने महालेखाकार को भेज दिया है.

सारठ/देवघर. सारठ विधानसभा की दो महत्वपूर्ण सड़कों का 32.17 करोड़ की लागत से कायाकल्प होगा. इस राशि से चितरा से उपरबंधा 5.36 किमी और चितरा (ठाढ़ी) से मिश्राडीह सारठ वाया बीरमती 14 किमी लंबी सड़क का कायाकल्प होगा. पीडब्ल्यूडी इन दोनों सड़कों का चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और राइडिंग क्वालिटी में सुधार का काम करेगी. चितरा से उपरबंधा सड़क का काम 23.11 करोड़ की लागत से होगा. उक्त पथ चितरा से प्रारंभ होकर गोविंदपुर साहेबगंज पर अवस्थित उपरबंधा को संपर्क करती है. यह सड़क जर्जर हो गयी है. वहीं चितरा(ठाढ़ी) से मिश्राडीह सारठ वाया बीरमती सड़क की राइडिंग क्वालिटी में सुधार के लिए 9.06 करोड़ खर्च किया जायेगा. उक्त दोनों ही सड़कों की स्वीकृति आदेश पीडब्ल्यूडी मुख्यालय रांची ने महालेखाकार को भेज दिया है.

इन सड़कों की स्वीकृति मिलने पर सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा है कि बहुत प्रयासरत थे. अतिमहत्वपूर्ण सड़क है दोनों. इन दोनों सड़कों के कायाकल्प होने से क्षेत्र की जनता को आवागमन में हो रही परेशानी दूर होगी. विधायक ने स्वीकृति के लिए पीडब्ल्यूडी सचिव, विभागीय अधिकारियों और खासकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है. वहीं चितरा से उपरबंधा सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों को उक्त पथ में आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी. स्थानीय लोगों की मांग पर उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने मांग रखी थी. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया है.

38 लाख की लागत से आठ धार्मिक स्थलों में हाइ मास्ट लाइट्स का विधायक ने किया शिलान्यास

इधर सारठ प्रखंड के आठ धार्मिक स्थलों पर बुधवार को विधायक रणधीर सिंह ने 38 लाख की लागत से आठ हाइ मास्ट लाइट्स लगाने को लेकर शिलान्यास किया. विधायक ने बताया कि सारठ प्रखंड के इन धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए लाइट की समुचित व्यवस्था को लेकर पहले ही उनके द्वारा घोषणा की गयी थी, जिसको लेकर कुकराहा दुर्गा मंदिर, तालझारी दुर्गामंदिर, पिपरासोल दुर्गामंदिर, छाताकुरुम कालीमंदिर,पारबाद काली मंदिर, सबेजोर मंदिर प्रांगण, बेलबरना बजरंगबली मंदिर व तेतरिया मोड़ बजरंगबली मंदिर के सामने हाइ मास्ट लाइटों का शिलान्यास किया. विधायक ने बताया कि दुर्गापूजा से पहले सभी जगह लाइटें जलाने का निर्देश दिया गया है. प्रति हाइ मास्ट लाइट पर चार लाख अस्सी हजार खर्च आयेगा, जो विधायक निधि से लगाया जायेगा. विधायक ने कहा कि अभी क्षेत्र के कई गांवों में ट्रांसफॉर्मर जल जाने से अंधेरा पसरा हुआ है. लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक निधि से 80 लाख खर्च कर 50,100 व 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर का क्रय करने का आदेश जारी किया है. बताया कि कई गांव,टोले में जहां बिजली नहीं है वहां के लिए 50 लाख विधायक निधि से आवंटित कर दी गयी है. मोके पर पंचायत समिति सदस्य टिंकू सिंह समेत कई ग्रामीण मौजूद थे.

Also Read: हावड़ा-दुमका मयूराक्षी एक्सप्रेस अब देवघर तक, बासुकिनाथ से हावड़ा जाने के लिए मिली पहली ट्रेन, जानें टाइम-रूट

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel