मधुपुर. आसनसोल रेल मंडल के आरपीएफ सीआइबी टीम ने बुधवार को ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत अप अकालतख्त एक्सप्रेस से हजारों रुपये के विदेशी शराब को जब्त किया है. शराब के साथ टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि शराब को तस्करी कर बिहार ले जा रहा था. इस संबंध में बताया जाता है कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त ट्रेन से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर बिहार भेजा जा रहा है. इसके बाद जांच के दौरान कोच संख्या 6 में दो व्यक्ति को संदिग्ध रूप से विचरण करते देखा गया. संदेह होने पर उनके बैग की जांच की गयी, जिसमें पश्चिम बंगाल में तैयार विदेशी शराब बरामद हुआ. पूछताछ में शराब तस्करों ने कबूल किया कि वे अपने निजी लाभ के लिए बंगाल से बिहार शराब ले जा रहे थे. जब्त एक ट्राली बैग व एक पिट्ठू बैग से बरामद शराब में 190 बोतल ऑफिसर्स चॉइस टेट्रा पैक व्हिस्की, 30 बोतल प्रीमियम स्ट्रांग केन बीयर समेत पिट्ठू बैग में 8850 रुपये मूल्य का शराब बरामद हुआ. जब्त शराब की कीमत 33 हजार 810 रुपये बताया जाता है. पकड़ा गया तस्कर बिहार के पटना का रहने वाला है. आरपीएफ ने जब्त अवैध शराब को देवघर उत्पाद विभाग को सौंप दिया है. मामले में आरपीएफ पोस्ट में रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कारवाई किया जा रहा है. मौके पर एसआई एसएस कुमार, एएसआई सुरोजित राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है