वरीय संवाददाता, देवघर : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) की पारादीप-हल्दिया-बरौनी भूमिगत क्रूड ऑयल पाइपलाइन को एक बार फिर संगठित गिरोहों ने निशाना बनाना शुरू कर दिया है. देवघर और जामताड़ा जिलों में बीते एक साल के भीतर चार बार पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर हजारों लीटर तेल की चोरी की जा चुकी है. इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद देवघर व जामताड़ा जिला पुलिस की विशेष टीमें सक्रिय हो गयी हैं और छापेमारी तेज कर दी है. देवघर व जामताड़ा पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. एक को देवघर के रिखिया इलाके से पकड़ा गया, जबकि दूसरे को जामताड़ा पुलिस ने देवघर के बंधा इलाके से हिरासत में लिया. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और कुंडा थाने में इन्हें रखा गया है. हालांकि इस संबंध में दोनों जिले के कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं.
नौ मई को मधुपुर के बदिया गांव के पास हुई तेल चोरी
ताजा मामला नौ मई की रात सामने आया था जब मधुपुर थाना क्षेत्र के बदिया गांव के पास पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी की गयी. रात डेढ़ बजे पाइपलाइन में दबाव कम होने की सूचना मिलते ही आइओसीएल के कंट्रोल रूम ने पुलिस को सतर्क किया. घटनास्थल के पास खेत में टैंकर के पहिए के निशान भी मिले हैं, जिससे चोरों के बड़े नेटवर्क का संकेत मिला है.
18 जनवरी को कुंडा थाना क्षेत्र में हुई है 10 हजार लीटर तेल चोरी
18 जनवरी 2025 को देवघर के कुंडा थाना अंतर्गत झारखंडी गांव के समीप करीब 10 हजार लीटर क्रूड ऑयल चोरी की गयी थी. आइओसीएल के मुताबिक, इस एक घटना में ही कंपनी को करीब 4.50 लाख रुपये का नुकसान हुआ था. पाइपलाइन पर किए गए तकनीकी हस्तक्षेप से पता चला कि चोरी में अत्यधिक दक्षता वाले अपराधी शामिल थे. आरोपियों ने पाइपलाइन में दो इंच के वॉल्व फिट कर टैंकर में तेल भरा था. इसके अलावा 28 अक्तूबर 2024 की रात खागा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास भी इसी प्रकार से 10,000 लीटर तेल चोरी हुई थी. मामले में आईओसीएल अधिकारियों ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
छह जून 2024 को नाला में तेल चोरी करता जब्त हुआ था टैंकर
जामताड़ा के नाला थाना क्षेत्र में भी छह जून 2024 की रात राख गांव के पास तेल चोरी का प्रयास किया गया था. आइओसीएल के बोलपुर पंप स्टेशन के कंट्रोल रूम ने देर रात 2:06 बजे दबाव में गिरावट का अलार्म जारी किया. जब गश्ती दल मौके पर पहुंचा, तो पाया कि एक टैंकर पाइपलाइन से जुड़ा हुआ था, जिसमें करीब 8 से 9 किलोलीटर डीजल भरा हुआ था, जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये आंकी गयी थी. जांच में टैंकर कोलकाता निवासी नूर मोहम्मद खान का निकला था. इस मामले में पुलिस ने 02 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी अरविंद यादव और पश्चिम बंगाल के हरिपुर कोलियरी के शेख नशिरुद्दीन को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, अरविंद यादव एक तकनीकी एक्सपर्ट है जो पूर्व में भी पाइपलाइन से तेल चोरी के मामले में जेल जा चुका है. जेल से छूटने के बाद वह फिर से नाला व बंगाल क्षेत्र में रैकी कर चोरी को अंजाम देने की फिराक में था.
पाइपलाइन में छेड़छाड़ से हो सकती है भारी क्षति
आईओसीएल की यह पाइपलाइन पारादीप (ओडिशा) से शुरू होकर कई गांवों से गुजरती है और अत्यधिक ज्वलनशील क्रूड ऑयल ले जाती है. इस तरह की अवैध छेड़छाड़ से न केवल बड़ा विस्फोट हो सकता है बल्कि जन-धन की भारी क्षति और पर्यावरणीय आपदा भी हो सकती है. इसके बावजूद अपराधियों द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाना चिंताजनक है. सूत्रों के अनुसार, इन चोरी के मामलों के पीछे एक संगठित गिरोह काम कर रहा है जो तकनीकी रूप से दक्ष है और हाइटेक उपकरणों के साथ चोरी को अंजाम देता है. आइओसीएल अधिकारियों की ओर से बार-बार प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है, लेकिन गिरोह की सक्रियता थमती नहीं दिख रही. पुलिस अब इस गिरोह को जड़ से समाप्त करने के लिए अभियान मोड में आ चुकी है. आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियों की उम्मीद की जा रही है. जनता से भी अपील की गई है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस या आईओसीएल को दें.
हाइलाइट्स
आइओसीएल पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चोरी होने का मामला
तेल माफियाओं की सक्रियता बढ़ी, संताल में आइओसीएल पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर चार बार हो चकी है तेल चोरीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है