देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत पिरहाकट्टा गांव निवासी सुरेंद्र मुर्मू और हरिओम हांसदा दोनों अपने खेत में काम करने जा रहे थे. इसी बीच ठनका उनके समीप गिरा, जिसकी चपेट में आकर दोनों घायल होकर गिर गये. आसपास काम कर रहे लोगों ने आनन-फानन में दोनों को स्थानीय प्राइवेट नर्सिंग अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. खेत में आकाशीय बिजली गिरने और दोनों के घायल होने के बाद ग्रामीणों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है