सारवां. प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बुधवार को पीएचइडी के प्रमोद कुमार की देखरेख में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान चलाया गया. इस अवसर पर जल सहिया की ओर से स्कूली छात्राओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता को लेकर पैड के इस्तेमाल व उसके निबटारा करने की जानकारी विस्तारपूर्वक जल सहिया रीता वर्मा, बेबी देवी, चुन्नी देवी, ममता देवी, अर्चना देवी आदि ने दी. कहा कि पौराणिक परंपरा को त्याग कर स्वच्छता पर ध्यान देना अति आवश्यक है. वहीं, उन्होंने कहा कि विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए और स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता महत्वपूर्ण कड़ी है. इस दौरान छात्राओं को स्वास्थ्य की देखभाल को लेकर कई टिप्स बताए गए, जिससे वे स्वस्थ रह सके. मौके पर बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है