सारवां. ब्लॉक में पशुपालन विभाग की ओर से लाभुकों के बीच बकरा-बकरी वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीडीओ रजनीश कुमार, सीओ राजेश साहा, बीएचओ डॉ सुनील टोप्पो, समाजसेवी परशुराम वर्मा, संजीव रंजन, श्रीकांत सिंह की ओर से डकाय, पहारिया, जियाखाड़ा पंचायत के लाभुक मरियम बीबी, गीता देवी, टुनटुन मण्डल, अब्दुल, रानी देवी, मनोरमा देवी आदि के बीच 36 बकरा बकरी, चारा, दवा, टॉनिक का वितरण किया गया. वहीं, पदाधिकारी द्वय ने लाभुकों से कहा घर में ही बकरी पालन कर अपना आय को बढ़ायें. मौके पर एआई कार्यकर्ता संजय दत्त, अजित यादव, मदन दास, रंजीत कुमार यादव, सुरेंद्र दास, मिथिलेश यादव, चतुरानंद यादव, प्रमोद पासवान, गणेश सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है