26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : जेसीसी सदस्यों ने कोलियरी प्रबंधन से नहीं की वार्ता, किया बहिष्कार

चितरा कोलियरी में कर्मियों के संडे, ओटी व होली-डे में की गयी कटौती के मुद्दे पर दो यूनियनों को छोड़कर अधिकांश यूनियन प्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार किया. यूनियन के प्रतिनिधियों ने फैसले को वापस लेने का मांग की.

प्रतिनिधि, चितरा . चितरा कोलियरी में कार्यरत कोयला कर्मियों के मार्च का संडे, ओटी व होली-डे कटौती के बाद कोल कर्मियों के आक्रोश को देखते हुए व इसीएल मुख्यालय के निर्देश पर कोलियरी प्रबंधन ने गुरुवार को जेसीसी सदस्यों की बैठक आयोजित की. बैठक में कोलियरी के क्षेत्रीय कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में की गयी. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के शाखा सचिव नवल किशोर राय के जेसीसी बैठक में मौजूद रहने के कारण प्राय सभी जेसीसी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया और कॉन्फ्रेंस हॉल से बाहर निकल गये. वहीं क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर बैठक का बहिष्कार करने वाले सभी यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन कर कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रकट किया.

ट्रेड यूनियन नेता पशुपति कोल, महेंद्र प्रसाद राणा, योगेश राय, मनोज तिवारी, कृष्णा सिंह, अभिषेक कुमार, अरुण पांडेय, रामदेव सिंह, वीरेंद्र मंडल, वरुण सिंह आदि ने कहा कि कोयला कर्मियों के बल पर चितरा कोलियरी को हमेशा लाभ होता आया हैं. कहा कि पूर्व की तरह चितरा कोलियरी में संडे, ओटी, होली-डे प्रबंधन को देना होगा, साथ ही कहा कि कोल कर्मियों को मिलने वाली संडे, ओटी, होलीडे में कटौती किसी भी सूरत में बंद करने नहीं दिया जायेगा. इधर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सचिव नवल किशोर राय ने कहा कि मेरी प्रतिभा से भयभीत होकर बहिष्कार करने वाले सभी यूनियन वाले बैठक से बाहर चले गये. कहा कि मेरा पक्ष मजदूर हित में है और मैं संडे, ओटी, होलीडे कटौती का विरोध करता हूं.इइ

इसीएल के घाटे में होने के कारण मुख्यालय के निर्देश पर हुआ निर्णय : जीएम

इस संबंध में कोलियरी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक एके आनंद से संडे, ओटी, होलीडे मुद्दे पर बातचीत करने पर कहा कि वर्तमान समय में इसीएल घाटे में चल रही है और इस बार के मार्च माह में कंपनी ने लगभग 2324 करोड़ रुपये कर्ज लेकर पूरे इसीएल जोन केअधिकारी व कर्मियों के वेतन का भुगतान किया है. कहा कि इसीएल मुख्यालय ने उसके बाद बजट सीमित कर दिया है. कहा कि इसीएल मुख्यालय के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है और आगे आवश्यक कार्यों के लिए संडे, ओटी व होली-डे के 50 प्रतिशत भुगतान का निर्णय लिया है. इस मौके पर अभिकर्ता उमेश प्रसाद चौधरी, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस के पधान, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक मंजीत कुमार, क्षेत्रीय अभियंता सिविल अभिजीत दास, ए के सिंह, अनुपम दत्ता, क्षेत्रीय विक्रय पदाधिकारी शेफर्ड मुर्मू के अलावा मानिक यादव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel