मधुपुर. करौं प्रखंड के बघनाडीह मैदान में लालगढ़ मोटिया कमेटी के तत्वावधान में लतीफ शाह बाबा के उर्स के अवसर पर शुक्रवार देर रात को एक भव्य कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. कार्यक्रम में यूपी के बनारस से आयी मशहूर कव्वाल रुखसानो बानो एंड टीम और जौनपुर के नफीस भारती एंड पार्टी ने शायरी और कव्वाली के माध्यम से रोचक मुकाबला पेश किया. दोनों टीमों ने सूफियाना अंदाज में अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. लतीफ शाह बाबा के उर्स पर आयोजित इस कार्यक्रम ने हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बनकर सामुदायिक सद्भाव का संदेश दिया. बताया गया कि इस तरह के आयोजनों से लोगों के बीच धार्मिक सौहार्द बढ़ता है. मौके पर एसडीपीओ सतेंद्र प्रसाद, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन, पूर्व जिला परिषद सदस्य बलबीर राय, गुलाम अशरफ उर्फ राजू, मुखिया मंटू शेख, बधनाडीह पंचायत के मुखिया जमील, शबाना प्रवीण, श्याम आदि मौजूद थे. ——— लतीफ शाह बाबा के उर्स के अवसर पर कव्वाली कार्यक्रम का किया आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है