मधुपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर गुरुवार को मधुपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में वृहद स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस विशेष अभियान की शुरुआत प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं जन संसाधन विकास मंत्री हफीजुल हसन द्वारा किया जायेगा. सबसे पहले मधुपुर प्रखंड मुख्यालय में पौधरोपण किया जायेगा. इसके बाद प्रखंड के अन्य पंचायतों में जाकर पौधरोपण कार्यक्रम होगा. यह जानकारी बीडीओ अजय कुमार दास ने दी. उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और पौधरोपण उसका एक महत्वपूर्ण माध्यम है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने माता-पिता, दादा-दादी या पूर्वजों की स्मृति में एक-एक पौधा अवश्य लगायें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने घर के सामने या आसपास एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने की दिशा में योगदान दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है