संवाददाता, देवघर : पीएम आवास को लेकर टीम के साथ सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बैठक की. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 लाभार्थी आधारित निर्माण बीएलसी घटक 1 के अंतर्गत ऑनलाइन पीएमएवाई 2.0 पोर्टल के माध्यम से नगर निगम कार्यालय में आवेदन लेने का निर्देश दिया. आवेदन जमा करने के बाद सभी लाभार्थियों को डोर टू डोर भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा. इसके लिए 11 टीम बनायी गयी. प्रत्येक टीम में एक प्रभारी व सर्वेयर रखा गया है. इसमें वार्ड के क्षेत्रफल के अनुसार टीम को दायित्व सौंपा गया है. यह टीम अपने-अपने वार्ड में जाकर भौतिक निरीक्षण करेगी. सही लाभुकों का चयन करेगी. किसी भी तरह की त्रुटि मिलने पर आवेदन ऑन स्पाॅट रद्द कर देगी. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया कि नये वित्तीय वर्ष में अब तक पीएम आवास के लिए 4500 आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राप्त आवेदन का दस्तावेज एवं भौतिक निरीक्षण किया जायेगा. इसके लिए 11 टीमों का गठन किया गया है. टीम में एसएलआइ, राजस्व अधीक्षक, कनीय अभियंता आदि को प्रभारी बनाया गया है. सभी प्रभारी अपने-अपने सर्वेयर को आवेदन जांच में सहयोग करेंगे, जो टीम अपने लक्ष्य पूर्ण कर लेंगे, उन्हें अधिक लक्ष्य वाले वार्ड में टैग किया जायेगा. प्रतिदिन किये गए कार्यों का प्रतिवेदन कार्यालय में समर्पित करने को कहा गया है. बैठक में नवनीत कुमार, नोडल पदाधिकारी मंजू कुमारी व सभी वार्ड के सर्वेयर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है