23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News: एक ऐसा गांव, जिसका नाम लेने पर करते थे शर्मिंदगी महसूस, अब फख्र से बताते हैं अपने गांव का नाम

Jharkhand News: आपत्तिजनक नाम होने के कारण नयी पीढ़ी के लोगों को स्कूल व कॉलेज में अपने गांव का नाम बताने में काफी शर्म आती थी. अब सिर ऊंचा कर गांव का नाम मसूरिया बताते हैं.

Jharkhand News: झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड की बंका पंचायत का एक गांव का नाम ऐसा था कि नयी पीढ़ी के लोगों को स्कूल व कॉलेज में अपने गांव का नाम बताने में काफी शर्म आती थी. इस वजह से छात्र-छात्राएं अपने शिक्षण संस्थान समेत अपने दोस्तों को गांव का नाम नहीं बता पाते थे. गांव का नाम बताने पर मजाक भी उड़ाया जाता था. ग्राम सभा की पहल पर इस गांव का नाम बदलकर मसूरिया (masuria village) किया गया. अब लोग फख्र से अपने गांव का नाम बताते हैं.

देवघर के इस गांव का नाम जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्रों में देख लोग हंसने लगते थे. वर्षों से चलती आ रही इन परेशानियों को नयी पीढ़ी के युवाओं ने बदलने का मन बनाया व पंचायत का सहारा लिया. बंका पंचायत के ग्राम पंचायत प्रधान रंजीत कुमार यादव ने गांव के सारे सरकारी दस्तावेजों में नया नामकरण करने के लिए ग्राम सभा की बैठक बुलायी. सर्वसम्मति से गांव का पुराना नाम बदलकर नया नाम मसूरिया रखने का प्रस्ताव पारित किया गया. सभी सरकारी कार्यालय समेत दस्तावेजों में विशेष तौर पर मसूरिया के नाम से गांव की इंट्री करायी गयी. अब राजस्व विभाग की वेबसाइट में भी मसूरिया (village name masuria) गांव का नाम दर्ज हो गया है.

Also Read: Jharkhand News: देवघर एयरपोर्ट रनवे की टेस्टिंग सफल, कब से शुरू हो रही है हवाई सेवा, पढ़िए पूरी डिटेल्स

अब मसूरिया (masuria village in deoghar) गांव नाम से लोग अपनी जमीन का लगान भी जमा करते हैं. अंचल कार्यालय के राजस्व ग्राम समेत थाना व प्रखंड कार्यालय के राजस्व ग्रामों की सूची में मसूरिया का नाम दर्ज कराया गया. अब प्रखंड कार्यालय से संचालित विकास योजना भी मसूरिया के नाम से हो रहा है. छात्रों को स्कूल व कॉलेज में जमा करने के लिए जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र भी मसूरिया के नाम से जारी हो रहा है.

Also Read: Jharkhand News:निशिकांत दुबे ने झारखंड में क्यों की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग,हेमंत सरकार पर लगाया ये आरोप

बंका पंचायत के प्रधान रंजीत कुमार यादव बताते हैं कि पहले गांव का नाम आपत्तिजनक था. छात्रों को अपने गांव का पुराना नाम बताने में परेशानी होती थी. विशेष कर लड़कियों को स्कूल व कॉलेज में गांव का नाम बताने में परेशानी होती थी. ग्राम सभा के माध्यम से सभी सरकारी दस्तावेजों में अब गांव का नया नाम मसूरिया कर दिया गया है. सभी प्रमाण पत्र मसूरिया (masuria village in deoghar jharkhand) के नाम से जारी हो रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News: टाटा स्टील में कर्मचारी पुत्रों की होगी नियुक्ति, इस तारीख को होगी परीक्षा, ये है पूरी डिटेल्स

रिपोर्ट: अमरनाथ पोद्दार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel