मधुपुर. मारगोमुंडा प्रखंड की चेतनारी पंचायत अंतर्गत बोगइया गांव का पथ अत्यंत जर्जर हो गया है. आये दिन ग्रामीण इस सड़क में दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. बताया जाता है कि बोगइया गांव की सड़क मधुपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 के पथलचपटी से सटी है. नगर परिषद कार्यालय से बोगइया की दूरी तीन किलोमीटर से भी कम है, लेकिन सड़क का निर्माण वर्षों से नहीं हो पाया है. इसके अलावा नाला का निर्माण सड़क के किनारे नहीं करके बीच में कर दिया है. इससे भी सड़क की चौड़ाई घट गयी है. सड़क में कीचड़ व गोबर रहने से भी ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने उक्त सड़क के निर्माण कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में यह सड़क और भी खराब हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है