मधुपुर. पाथरोल स्थित संस्कार भवन में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में गोनैया व जमुनी गांव में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन देने का निर्णय लिया. ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़पुर फीडर में पाथरोल व आसपास के इलाके को जोड़ा जाये. गोनैया व जमुनी में बिजली की समस्या है. इन सभी एरिया को कानो फीडर से जोड़ने के बाद से ही यह समस्या उत्पन्न हो गयी है. बिजली हमेशा ट्रिपिंग होते रहता है व वोल्टेज कम रहता है. इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. बताया कि पाथरोल काली मंदिर के साथ इस एरिया में काफी लघु उद्योग चलता है. सभी ठप पड़ गया है. बच्चों के पढ़ाई पठान में भी भारी समस्या उत्पन्न हो रही है. पाथरोल, बारा, गोनैया व जमुनी पंचायत को पहाड़पुर फीडर में जोड़ा जाये, ताकि ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति निर्बाध रूप मिल सके. मौके पर संतोष कश्यप, उमेश रजक, राजू कुमार चौधरी, संतोष तुरी, अभय कुमार झा, दिलीप पाठक, हरि मंडल, मदन चक्रवर्ती, कुलदीप मड़ैया, दिनेश्वर शाह, पवन कुमार विश्वकर्मा, सियाराम मड़ैया, नित्यानंद यादव, अरुण कुमार चौरसिया, मो. मेराज, फ्राइडे शेख आदि मौजूद थे. ———– बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है